Sunday, 22 July 2018

हाय रे अंग्रेजी😄😉

सुबह सब्जीं लेने मंडी में गया तो वहां एक महिला सब्जीं वाले से अंग्रजी में फल मांग रही थी ....
Give Me Some Destroyed Husband ....

साली खोपडी घुम गयी सोचते सोचते ....
अब चार घंटे बाद समझ में आया की वो नाशपति मांग रही थी ....
हाय रे अंग्रेजी का भूत ....

अंग्रेजी बोलने का भुत जब दिमाग पर चड़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता हैं ....

पङोसी कल तुम घर पर नहीं थी, कहाँ थी ?

इंदु भाभी, अरी बहन वो कल हमारे यहां पीहर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था, इसलिए नहीं आ पायी

पङोसन ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
इंदु भाभी मतलब सुन्दर काण्ड था ....
पङोसन अभी भी सदमें हैं ....
😃😉😄😉

No comments:

Post a Comment