Showing posts with label हिन्दी चुटकुले. Show all posts
Showing posts with label हिन्दी चुटकुले. Show all posts

Sunday, 22 July 2018

हाय रे अंग्रेजी😄😉

सुबह सब्जीं लेने मंडी में गया तो वहां एक महिला सब्जीं वाले से अंग्रजी में फल मांग रही थी ....
Give Me Some Destroyed Husband ....

साली खोपडी घुम गयी सोचते सोचते ....
अब चार घंटे बाद समझ में आया की वो नाशपति मांग रही थी ....
हाय रे अंग्रेजी का भूत ....

अंग्रेजी बोलने का भुत जब दिमाग पर चड़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता हैं ....

पङोसी कल तुम घर पर नहीं थी, कहाँ थी ?

इंदु भाभी, अरी बहन वो कल हमारे यहां पीहर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था, इसलिए नहीं आ पायी

पङोसन ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
इंदु भाभी मतलब सुन्दर काण्ड था ....
पङोसन अभी भी सदमें हैं ....
😃😉😄😉

Tuesday, 3 July 2018

अंडरवियर

अच्छा हुआ कि अंडरवियर
         
         डॉलर का है !!
अगर रुपये का होता तो
     
    बार-बार गिर जाता ।

Saturday, 23 June 2018

सलाद

इंडियन:-*आप ख़ाने में क्या लेतें हो ?* 
फॉरेनर:- *सलाड..* ,,😋
इंडियन:- ये तो हम *ख़ाने के इन्तेज़ार में* हीं निपटा देतें है !! 😀😀😉😉

Monday, 22 September 2014

“…आज मैं छूट गया होता।”


श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति जी बिस्तर से नदारद हैं।


जिज्ञासावश उठीं, खोजा तो देखा डाइनिंग टेबल
पर बैठे कॉफी का कप हाथ में ले कर, विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।



पत्नी चुपचाप पति जी को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से आँसू पोंछते देखती रही।
फिर उन के पास गई और बोलीं,
“क्या बात है, डियर?
तुम इतनी रात गए यहाँ क्या कर रहे हो?”
पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई।

“तुम्हें याद है, २० साल पहले जब तुम
सिर्फ १८ साल की थीं?”
बड़ी गम्भीरता से बोले।
पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव विभोर हो गई,
बोली, “हाँ, याद है।”
कुछ रुक कर पति जी बोले

“याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें मेरी
कार की पिछली सीट पर रंगे हाथों पकड़ लिया था?”
“हाँ याद है।”
“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो, या २० साल के लिए अन्दर कर दूँगा।”
“हाँ वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति जी बोले...
“…आज मैं छूट गया होता।”